[ad_1]
<p style="text-align: justify;">पॉपुलर ऐप WhatsApp अब चैटिंग से कहीं ज्यादा आगे निकल गया है. इस कमाल के ऐप के जरिए यूजर्स अपनी लोकेशन बताने से लेकर पेमेंट तक सबकुछ कर सकते हैं. हालांकि जब इसका इतना ज्यादा यूज बढ़ गया है तो जाहिर है कि हैकर्स का काम भी काफी आसान हो गया है. आजकल WhatsApp के जरिए भी लोगों के अकाउंट साफ किए जा रहे हैं. साथ ही हैकर्स ई-वॉलेट अकाउंट और यूपीआई को भी निशाना बना रहे हैं. अगर आप चाहते हैं आप WhatsApp के जरिए हैकर्स का निशाना न बनें तो हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप हैकर्स का शिकार बनने से बच सकते हैं. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अनजान लिंक न करें ओपन </strong><br />अगर कोई अनजान शख्स व्हाट्सऐप के जरिए आपसे कॉन्टैक्ट करे तो उसको रिप्लाई ना करें. इसके अलावा अगर कोई अनजान आपको कोई लिंक शेयर करे तो उसको ओपन न करें. कभी भी किसी से अपनी बैंक डिटेल शेयर ना करें. अगर कोई डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का पिन और इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड मांगे तो उसे कभी शेयर ना करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अनजान फाइल को न करें डाउनलोड</strong><br />अगर किसी नए नंबर से कोई मीडिया फाइल आए है तो उसे कभी डाउनलोड ना करें. हो सकता है उस फाइल में कोई वायरस हो जिससे आपका अकाउंट हैक हो सकता है. अपने फोन में ऑटो डाउनलोड डिसेबल करें. WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर डेटा और स्टोरेज यूसेज में जाकर सेटिंग्स चेंज कर लें. इससे कोई भी फाइल अपने आप डाउनलोड नहीं होगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फौरन अकाउंट को करें डीएक्टिवेट</strong><br />कोई भी छोटा-बड़ा कैश ट्रांजेक्शन वो चाहे बैंक अकाउंट से किया हो या ईवॉलेट उसके लिए फोन में जो OTP आता है उसे किसी के साथ शेयर ना करें. अगर आपका फोन खो जाए तो सबसे पहले WhatsApp डीएक्टिवेट करें. इसके लिए आप [email protected] ईमेल कर सकते हैं या किसी दूसरे फोन से WhatsApp में लॉगिन करके फिर WhatsApp डिलीट या डीएक्टिवेट कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पब्लिक वाई-फाई के यूज से करें परहेज</strong><br />फोन बदलने पर पहले फोन की सेटिंग्स में जाकर फोन का सारा डेटा डिलीट कर दें और उसे फैक्ट्री वर्जन पर रीसेट कर दें ताकि आपकी जानकारी सेफ रहे. अनजान या पब्लिक वाई-फाई यूज करने से बचें इससे हैकिंग के चांस बढ़ जाते हैं. कई बार हैकर्स वाई-फाई से आपके फोन को हैक ऑनलाइन फ्रॉड कर सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp ला रहा ये बेहद खास फीचर, ग्रुप चैट्स में DP की तरह यूज कर सकेंगे इमोजी और स्टिकर्स" href="https://www.abplive.com/technology/whatsapp-is-bringing-a-new-feature-you-will-be-able-to-use-emoji-and-stickers-as-dp-in-group-chats-1971226" target="_blank" rel="noopener">WhatsApp ला रहा ये बेहद खास फीचर, ग्रुप चैट्स में DP की तरह यूज कर सकेंगे इमोजी और स्टिकर्स</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="WhatsApp के iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट होगा एंड्रॉयड वाला ये खास फीचर, जानें कैसे करता है काम" href="https://www.abplive.com/technology/whatsapp-mute-video-feature-will-also-be-rolled-out-for-ios-users-know-how-it-works-1970608" target="_blank" rel="noopener">WhatsApp के iOS यूजर्स के लिए भी रोलआउट होगा एंड्रॉयड वाला ये खास फीचर, जानें कैसे करता है काम</a></strong></p>
[ad_2]
Source link