[ad_1]
स्मार्ट टीवी सीरीज़ Infinix X1 को भारी छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इनफिनिक्स X1, जो कि 32 इंच 40 इंच और 43 इंच के मॉडल शामिल है, उसे फ्लिपकार्ट पर भारी छूट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. ये ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए ही है. Infinix X1 40 इंच का मॉडल जुलाई में लॉन्च किया गया था जबकि 30 और 43 इंच के मॉडल दिसंबर 2020 में ही लॉन्च किए गए थे. ये तीनों स्मार्ट टीवी मीडिया प्रोसेसर और स्मार्ट क्वॉड कोर से लैस है. ये ऑफर कल यानी कि 16 सितंबर तक है. तो आइए हम आपको इस ऑफर के बारे में विस्तार से बताते है…
Infinix X1 32 इंच का स्मार्ट टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ एचडी एलइडी डिस्प्ले, बेजल लेस डिजाइन और एपिक्स 2.0 पिक्चर डिजाइन के साथ आता है. दूसरी तरफ 43 इंच के स्मार्ट टीवी में उपरोक्त सभी फीचर्स उपलब्ध है और साथ ही साथ वह फुल HD LED डिस्प्ले के साथ आता है.
अगर ब्राइटनेस की बात की जाए तो ये टीवी 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं और HDR10 को सपोर्ट करते हैं. इन दोनों मॉडल्स को TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन प्राप्त है. 32 इंच का मॉडल 20W बॉक्स स्पीकर डॉल्बी ऑडियो के साथ आते हैं. वही 43 इंच में 24 वाट के स्पीकर है. दोनों मॉडल में 1GB रैम 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज और मीडिया टेक क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है.
Infinix X1 40 इंच मॉडल की खासियत
इनफिनिक्स X1 मॉडल 40 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 350 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. साथ ही साथ इसमें HDR10 और एचएलजी सपोर्ट भी है. ये बेजल लेस डिजाइन के साथ आता है और इसमें आई केयर तकनीक के साथ एपिक 2.0 पिक्चर इंजन का प्रयोग होता है. ये स्मार्ट टीवी डॉल्बी ऑडियो 24 वाट स्पीकर बॉक्स के साथ आता है.
ये मीडियाटैक एमटीके 6683 64 बिट प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाता है. जिसे 470 जीपीयू 1GB रैम और 8GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. Inifinix X1 के ये तीनों स्मार्ट टीवी मॉडल टीवी इंटरफेस, बिल्ट इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ आता है.
सेल ऑफर: फ्लिपकार्ट पर इंफिनिक्स स्मार्ट टीवी पर 12 सितंबर से 16 सितंबर तक छूट दी जा रही है. ऑफर में इन तीनों मॉडल पर लगभग 3-4 हज़ार रुपये की छूट दी जा रही है. 40 इंच स्मार्ट टीवी मॉडल 22,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसकी रेगुलर कीमत 26,990 रुपये है.
17,999 रुपये का 32 इंच का मॉडल सिर्फ 14,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं अगर 24,999 रुपये के 43 इंच के स्मार्ट टीवी की बात करें तो यह 22,999 रुपये में ही उपलब्ध है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link